बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी, हुई मौत

मनेंद्रगढ़ | बाइक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने की वजह से गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। मनेंद्रगढ़ थाना अंतर्गत बौरीडांड निवासी नवरतन सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 दिसंबर की शाम साढ़े 6 बजे मनेंद्रगढ़ से पैदल उसकी मां इंदरनिया घर जा रही थीं। इस दौरान बौरीडांड पंचायत भवन के पास सामने से आ रहे बाइक सीजी 16 सीजी 0682 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। घायल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए मनेंद्रगढ़ अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोरिया जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया। बैकुंठपुर में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *