बाइक सवार ने व्यापारी को टक्कर मारी, घायल

भास्कर न्यूज | रामानुजगंज शहर के गांधी चौक में तेज रफ्तार बाइक सवार ने व्यवसायी रोहित गुप्ता को टक्कर मार दी। हादसे में रोहित के बाएं पैर पर गंभीर चोट आई है। भीड़ का फायदा उठाकर बाइक सवार युवक मौके से भाग निकला। युवक ग्राम मरमा का बताया जा रहा है। बता दें कि नगर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक रोहित गुप्ता शनिवार दोपहर 12 सब्जी लेकर अपने वार्ड नंबर 9 स्थित घर जा रहे थे। घर से 100 मीटर की दूरी पर गांधी चौक में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे रोहित गुप्ता के बाएं पैर में फ्रैक्चर आ गया है। सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की है जरूरत गांधी चौक में जिस प्रकार से चारों ओर से तेज रफ्तार बाइक और कार का आना-जाना लगा रहता है, उससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। बढ़ते हादसों को देखते स्पीड ब्रेकर यहां बनाने की जरूरत है, ताकि बढ़ते हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *