छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुधवार की रात करीब 8 बजे कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस को तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 189 किलो गांजा मिला। यह मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के हाडाबंद का है। मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा पासिंग कार बागबाहरा की ओर से आ रही थी। इस दौरान खुटरी से लौट रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार खोमन पटेल (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जो कि मुडियाडीह का रहने वाला था। हादसे के बाद कार का ड्राइवर फरार जबकि बाइक पर बाइक सवार गुमान पटेल (40) और उनकी पत्नी तुलसी बाई (35) घायल हो गए। हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से भाग निकला। बाद में घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है। 37 पैकेट में 189 किलो गांजा मिला जब खल्लारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली, तो डिक्की से 37 पैकेट में 189 किलो गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत 28 लाख 49 हजार 250 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही कार और गांजा जब्त कर लिया है। दो थाना क्षेत्र की सीमा पार कर चुकी थी कार बताया जा रहा है कि कार ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रही थी। यह कार दो थाना क्षेत्र की सीमा पार कर चुकी थी। अगर हादसा नहीं होता, तो गांजा तस्कर महासमुंद जिले की सीमा से बाहर निकल जाता। थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग का कहना है कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब तक ड्राइवर फरार हो चुका था। तलाश के दौरान कार की डिक्की से गांजा बरामद किया गया है। मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है ।