छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में बीते दो दिनों में हाथियों ने उत्पात मचाया है। पहली घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही की है जहां सोमवार की रात एक हाथी बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया। छात्राओं को पूरी रात दहशत के साए में गुजारनी पड़ी। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए रखी है। वहीं दूसरी घटना रायगढ़ वन परिक्षेत्र की है, जहां हाथियों ने किसानों की गेहूं और मूंगफली की फसल को चौपट कर दिया। 2 हाथी मंगलवार की रात में 12 किसानों की सब्जी बाड़ी में पहुंचकर फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। वन विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है। पहला केस- कोरबा जिले की सीमा से भटककर हाथी मरवाही वन मंडल में आ गया। सोमवार रात मरवाही रेंज के नाका दानीकुंडी से होते हुए मरवाही इलाके में पहुंचा। हाथी ने क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है। उसने कमला नेहरू कन्या छात्रावास की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया। इस घटना से छात्रावास में रह रही छात्राओं में डर का माहौल है। हाथी ने पांच किसानों की फसलों को भी नष्ट कर दिया। साथ ही एक ग्रामीण के घर को भी नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के कर्मचारी गांवों में मुनादी कर लोगों को हाथी के पास न जाने की चेतावनी दे रहे हैं। दूसरा केस- रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जुनवानी सर्किल में 6 हाथियों का दल विचरण कर रहा है और हर रात किसी न किसी गांव में हाथी पहुंच रहे हैं। मंगलवार की रात हाथी जुनवानी गांव में पहुंच गए। यहां शिव कुमार, छवि कुमार यादव, पंचराम साहू, मनोहर लकड़ा, जलिंधर साहू और जीत राम बारिक की सब्जी बाड़ी में जमकर उत्पात मचाया। जब हाथियों के आने की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने मामले की सूचना वन अमले को दी। इसके बाद वनकर्मी लोगों की मदद से हाथियों को भगाने में लग गए, लेकिन देर रात तक हाथी गेहूं, मूंगफली और अन्य सब्जियों की फसल को रौंदते रहे। कांटाझरिया में भी फसल को नुकसान रविवार की रात को भी 6 हाथियों के दल से 2 हाथी जंगल से निकलकर कांटाझरिया गांव के करीब पहुंच गए। यहां भी हाथी ग्रामीणों के सब्जी बाड़ी में घुस गए और सब्जियों को रौंदने लगे। यहां त्रिलोचन मालाकार, नरेन्द्र मालाकार, परदेशी साहू, विदेशी साहू, मंगलू साहू और ननकी साहू के फसल को नुकसान पहुंचाया। नुकसान का आकलन कर रहे जुनवानी सर्किल प्रभारी ललित राठिया ने बताया कि 2 रात से हाथी जुनवानी सर्किल के अलग-अलग बीट क्षेत्र के गांव में पहुंच रहे हैं। 12 किसानों के सब्जी फसल को बर्बाद किया है। मुआवजे के लिए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हाथियों की निगरानी की जा रही है। ———————————— छत्तीसगढ़ में हाथियों से जुड़ी ये यह खबर भी पढ़ें… रायगढ़ के तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत: झुंड में दबने से बाहर नहीं निकल सका, 31 हाथियों का दल कर रहा विचरण छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में फिर एक हाथी शावक की मौत हो गई। झुंड के साथ तालाब में नहाने उतरा शावक झुंड में दबने के कारण बाहर नहीं निकल सका। सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई, तोवन अमले को इसकी सूचना दी गई। घटना छाल वन परिक्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ें…