बाग्लादेशी हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन:आक्रोश रैली का आयोजन, कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न,हिंदुओं का जघन्य नरसंहार एवं धर्म परिवर्तन के विरोध में शुक्रवार को बाड़मेर में हिंदू समाज के संगठन सड़कों पर उतर गए। गांधी चौक में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग संगठनों और समाज के लोग शामिल हुए। वहां से एक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। वहां पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को देंगे। इससे पहले विधायक, मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों ने रैली को लेकर वीडियो जारी कर अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान किया था। दरअसल, बांग्लादेश में तख्ता पलटने के बाद वहां पर रहे हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यकों के साथ जघन्य नरसंहार हो रहे है। साथ ही धर्मपरिवर्तन की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर भारत में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे है। गुरुवार को जिले के प्रबुद्धजन और रिटायर्ड अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। शुक्रवार को सर्व हिंदू समाज के लोगों गांधी चौक में एक जनसभा का आयोजन किया। इसमें विधायक, जनप्रतनिधि सहित अलग-अलग हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। मंच पर साधु संतों बैठे। आक्रोश रैली गांधी चौक से निकलकर पहुंची कलेक्ट्रेट जनसभा के बाद बड़ी संख्या में लोगों गांधी चौक से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। रैली स्टेशन रोड, अहिसा सर्किल, किसान छात्रावास, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचेगी। इसमें युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे भी शामिल होंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *