बाघिन सुल्ताना ने किया गाय का शिकार:जंगल से निकलकर रणथम्भौर रोड पर पहुंची गाय, शिल्पग्राम के पास किया शिकार

सवाई माधोपुर में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की बाघिन टी-107 सुल्ताना जंगल से निकलकर बुधवार देर शाम रणथम्भौर रोड पर आ गई। यहां रणथम्भौर रोड स्थित शिल्पग्राम के पास जोगीमहल रेस्टोरेंट के पास बाघिन सुल्ताना आ धमकी। इस दौरान बाघिन सुल्ताना ने गाय का शिकार किया है। जिसे‌ देखकर यहां मौजूद लोग रोमांचित हो उठे। लोगों ने इस पूरे वाकये को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसी के साथ ही घटना की जानकारी वन विभाग को‌ दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और यहां मौजूद लोगों को मौके‌ से दूर हटाया। वन विभाग की टीम बाघिन पर नजर रख रही है। 20 मिनट तक शिकार का लुत्फ उठाया
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर में सुल्ताना के नाम से प्रसिद्ध बाघिन टी-107 जंगल से निकल कर शिल्पग्राम इलाके में आ गई। यहां जोगी रेस्टोरेंट के पास बाघिन सुल्ताना ने एक गाय का शिकार किया है। यहां बाघिन ने करीब 20 मिनट तक शिकार का लुत्फ उठाया। ग्रामीणों में दहशत
फिलहाल बाघिन के जंगल से निकल कर आबादी वाले इलाके में आने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम बाघिन की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बाघिन सुल्ताना अक्सर रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश सड़क मार्ग पर आ जाती है। इसकी टेरेटरी जोन नंबर एक व गणेश परिक्रमा मार्ग है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *