कटकमसांडी | प्रखंड के नोडल पैक्स बाझा में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन आज होगा। उक्त असहाय की जानकारी नोडल पैक्स के अध्यक्ष सरिता देवी ने दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधानसभा के विधायक प्रदीप प्रसाद, सांसद मनीष जायसवाल के प्रतिनिधि अनिल मिश्रा तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर गुप्ता शामिल होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम रविवार की सुबह 9:30 बजे होगी।कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पक्षों के अध्यक्ष सहित किसान व ग्रामीण शामिल होंगे। केरेडारी |केरेडारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में शनिवार को विधायक रोशनलाल चौधरी के लिए विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन विधायक ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा इस कार्यालय में रोज मेरे कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बीच बीच मे मैं भी उपस्थित होकर लोगों की समस्या से अवगत होने तथा उनकी समस्या पर पहल करने का प्रयास करूंगा। इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व सीओ ने विधायक रोशनलाल चौधरी को बुके व शॉल ओढा कर सम्मानित किया।