अलवर जंक्शन से करीब 50 मीटर पहले मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे करीब 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति अचानक कूद गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से पहले ही रुक गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, व्यक्ति ने ट्रेन के सामने आते ही पटरियों पर छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कई यात्री ट्रेन से उतरकर मौके पर पहुंच गए। जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। करीब 20 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही, इसके बाद उसे धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म पर लाया गया। इस कारण बाड़मेर-एक्सप्रेस करीब आधा घंटा देरी से रवाना हो सकी। अज्ञात व्यक्ति का सिर फट गया था और शरीर पर से ट्रेन गुजरती रही । मृतक ने सफेद शर्ट और नीली पैंट पहन रखी थी। जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जा रही है। पहचान होने के बाद पोस्ट मार्टम की कार्रवाई की जाएगी।