अमृतसर| डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि रावी नदी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गों-बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए काम शुरू कर दिया गया है। एडीसी अमनदीप कौर को इसके लिए नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। दरअसल, प्रभावित गांवों और कस्बों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है। जिससे छोटे बच्चों का पौष्टिक आहार उन तक नहीं पहुंच पा रहा है। विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रभावित क्षेत्र के लगभग 11 हजार बच्चों तक पौष्टिक आहार पहुंचाया जा चुका है। घर पर ही एक महीने का खाद्यान्न मिलना शुरू हो गया है। वहीं इन इलाकों में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले लगभग 18,000 बुजुर्गों से फोन पर स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है।


