बातचीत के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए प्लास्टिक उपयोग नहीं करने पर दिया जोर

भास्कर न्यूज । चतरा जिला मुख्यालय में संचालित रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में शनिवार को प्लास्टिक का उपयोग उचित है या अनुचित पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह के दिशा निर्देश में भैया बहनों के माध्यम से एक सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण जिला मुख्यालय के विभिन्न मुहल्ले में किया गया। जिसमें विद्यालय के आचार्य सत्यम कुमार के नेतृत्व में लाइन मोहल्ला, निधि कुमारी के नेतृत्व में झुमड़ा मोहल्ला, सुकृति कुमारी के नेतृत्व में लिपदा एवं प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में मारवाड़ी मोहल्ला, बाजार टॉड एवं दीवानखाना में सर्वे किया गया । इस सर्वे में भैया बहनों ने घर -घर जा कर आम लोगों से प्लास्टिक का उपयोग सही है या गलत इस पर प्रश्न एवं आपसी बातचीत के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए प्लास्टिक उपयोग ना करें इसके लिए प्रयास किया गया । आम जनों में कुछ लोगों ने प्लास्टिक का उपयोग को गलत कहा ,वही कुछ लोगों ने सही कहते हुए अपना दलीलें दी ।अंतिम में चारों ग्रुप के प्रश्न का जो उत्तर आए उससे निष्कर्ष निकलता है कि प्लास्टिक का उपयोग सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए एवं आम जनों का इसका उपयोग नहीं करना चाहिए ।इस पर अपना विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने बताया कि प्लास्टिक का उपयोग समाज के द्वारा नहीं किया जाना चाहिए । क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जो शहर के दुकानों से घर तक आ जाता है और घर के बाद आसपास के पर्यावरण में इधर-उधर उड़ता रहता है एवं जाने और अनजाने में निर्दोष पशु इसका सेवन करके बीमारी के शिकार हो जाते हैं । जिससे इनका मौत होता ही है वही दूसरे ओर पर्यावरण दूषित हो रहा है ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *