अमृतसर| थाना भिंडीसैदां की पुलिस ने बाप-बेटे से मारपीट करने के मामले में 7 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सर्वण सिंह, कार्ज सिंह, राज सिंह, बलविंदर सिंह, सविंदर सिंह, दिलबाग सिंह और सतनाम सिंह निवासी घोगा के रूप में हुई है। इस मामले में 3 आरोपी सर्वण, बलविंदर और सविंदर सिंह को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में रणजोध सिंह निवासी घोगा ने बताया कि 21 नवंबर रात 9 बजे अपनी दुकान को बंद कर रहा था कि आरोपियों ने आकर उस पर हमला कर दिया। उसके पिता के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार आरोपियोंे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।