लुधियाना| थापर वंश के कुलदेव बाबा गज्जू थापर का वार्षिक मेला 23 अगस्त को गुरुदेव नगर स्थित समाधि बाबा गज्जू थापर बिरादरी, लुधियाना में बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर कमेटी सदस्यों की मीटिंग समाधि स्थल पर आयोजित हुई। मीटिंग में मेले की तैयारियों को लेकर सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। इस पर विचार-विमर्श करके सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गईं। इस अवसर पर प्रधान गौतम थापर, महामंत्री संदीप थापर, कैशियर रमल थापर, हर्ष थापर, प्रदीप थापर, विपन थापर, आशीष थापर आदि उपस्थित रहे।