राजिम| धर्म नगरी राजिम में 4 अगस्त सोमवार को बाबा केदारेश्वर वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में धार्मिक आयोजन होगा। इसमें 51 हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, भंडारा और बाबा गरीबनाथ जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन स्थल श्री बालाजी वाहन पार्किंग, श्री राजीवलोचन मंदिर प्रांगण रहेगा। पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके बाद दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक प्रसादी भंडारा वितरण किया जाएगा। शाम 4 बजे से बाबा गरीबनाथ जी की पालकी यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा मार्ग में भैरव बाबा मंदिर, बाबा गरीबनाथ मंदिर, पं. श्यामाचरण चौक, बस स्टैंड राजिम, शिवाजी चौक आमापारा, माँ महामाया मंदिर, आजाद चौक ठाकुर पारा शामिल रहेंगे। यात्रा अंत में कार्यक्रम स्थल पर लौटेगी। शाम 7 बजे बस स्टैंड राजिम में बाबा गरीबनाथ जी की भव्य महाआरती होगी। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है।