रावन| स्थानीय व अंचल के सुप्रसिद्ध मंदिर श्री बाबा देव धाम में शनिवार को रावन अल्ट्राटेक धार्मिक समिति एवं सदस्यों द्वारा संध्या सात बजे से एक दिवसीय अखंड संगीतमय भजन कीर्तन का आयोजन सुबह छः बजे सम्पन्न हुआ। भजन मंडलियों द्वारा भोजन प्रसादी व्यवस्था किया गया था। इस दौरान बुजुर्ग लतेल मंडल, संतोष वैष्णव, कन्हैया वर्मा,चंद्र प्रकाश वैष्णव, संजीव ठाकुर, व्यास सर, आर के मिश्रा, सुशील तिवारी, दाऊलाल, भागीरती यादव, मेघनाथ, कीर्तन साहू, सालिकराम, मानसिंह और बैजु राम वर्मा इत्यादि सहित मौजूद रहे।