| बाबा बकाला साहिब में पुलिस ‘युुद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम के तहत नशा तस्कर की ओर से किए गए अवैध कब्जे पर पीला पंजा चलाया। एसपी (डी) आदित्य वारियर ने बताया कि 17 अप्रैल को बाद दोपहर करीब 2 बजे जतिंदर सिंह उर्फ कालू जो नशे का कारोबार करता है उसके द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की उक्त नशा तस्कर के खिलाफ उसके पड़ोसी ने नगर पंचायत बाबा बकाला में शिकायत दर्ज की थी कि यह उन्हें तंग परेशान करता है। जिसके चलते आज प्रशासन की सहायता से पीला पंजा चलाया गया है। एसपी (डी) ने बताया कि जतिंदर सिंह पर पहले ही 8 पर्चे दर्ज हैं जिनमें 5 एनडी पीएस के हैं। उन्होंने बताया कि अवैध प्रॉपर्टी वालों पर कार्रवाई की जाएगी ।