बाबा बालकनाथ मंदिर में बकरा निलामी के लिए बनेगी SOP:बड़सर में ट्रस्ट के गठन के बाद पहली बैठक, सुविधाओं पर हुई चर्चा

बड़सर में बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में ट्रस्ट के गठन के बाद पहली बैठक का आयोजन किया गया। विशेष बैठक की अध्यक्षता एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम द्वारा की गई। मंदिर अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी ट्रस्टी मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर के विकास व श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। ADB प्रोजेक्ट के तहत मंदिर में बनेगी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी व लाइब्रेरी
बैठक के दौरान लंगर भवन के समीप एडीवी प्रोजेक्ट में होने वाले निर्माण कार्य के कारण आयुर्वेदिक डिस्पेन्सरी व पुस्तकालय को अन्य स्थान पर स्थापित करने के लिए स्थान/भवन का चयन पर चर्चा की गई। वीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रोटोकाॅल सम्बन्धी SOP बनाने के लिए न्यास सदस्यों में से समिति गठन के बारे में भी चर्चा की हुई। न्यास व न्यास संचालित शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों (सूची संलग्न) को सीधी भर्ती द्वारा भरने, मन्दिर अधिकारी दियोटसिद्ध कार्यालय को नव निर्मित लंगर भवन में स्थापित कार्यालय में शिफ्ट करने, प्रत्येक शनिवार व रविवार के दिन अपंग, अपाहिज/बीमार व वृद्ध श्रद्धालुओं को बस अड्डा से अप्पर बाजार तक फ्री टैक्सी संचालन करवाई जाएगी। सरकारी विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद
साथ ही शाह तलाई सेउ से चकमोह बाजार-कलवाल तक स्ट्रीट लाईट, मन्दिर परिसर में एडीवी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बकरा स्थल भवन के पास होने वाले निर्माण कार्य के कारण बाबा जी के कुदनुओं/वर्करों को अन्य स्थान पर रखने के लिए स्थान का चयन करने की बात भी उठाई गई। वहीं न्यास अतिथि गृह चकमोह के प्रयोग बारे, न्यास शिक्षण संस्थानों हेतु दान की गई भूमि दानवीरों के सम्मान में समारोह आयोजन करने के अलावा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पिछले दिनों घटित हुई बकरा कांड के बाद विशेष रूप से बकरा नीलामी के लिए एसओपी बनाने पर भी चर्चा की गई है। बैठक के दौरान नवगठित ट्रस्ट के सभी 32 सदस्यों के अलावा सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे l

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *