अमृतसर | रेलवे बी ब्लॉक की श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी की बैठक रविवार को प्रधान जसवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई। सोसायटी के एडजेक्टिव सदस्य प्रभु दयाल सिंह अटारी के गुरुद्वारा नीलधारी में हुई बैठक में कई सदस्य पहुंचे। बैठक में मुख्य एजेंडा बाबा साधू सिंह मोनी की 78वीं बरसी समागम पर जाने के लिए विचार-विमर्श किया। जिसमें प्रधान सिंह ने कहा कि एक से तीन अक्टूबर को बाबा साधू सिंह मोनी और संत बाबा निरंजन सिंह जी की यादगार में 38वां समागम आगरा के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब गुरु का ताल में होगा। जिसमें शामिल होने को सोसायटी के 20 सदस्यों का जत्था 30 सितंबर को गुरुनगरी से रवाना होगा। रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्य से जाने वाला जत्था 3 अक्टूबर को वापस आएगा। इस मौके पर सोसायटी के सदस्यों ने बाबा की बरसी पर देने के लिए फंड भी जमा किया गया। बैठक से पहले सभी सदस्यों ने मिलकर गुरुद्वारा साहिब में बाढ़ +


