भास्कर न्यूज | अमृतसर आम आदमी पार्टी के एससी विंग के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट रविंदर हंस ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बाबा साहेब के नाम माझा का पहला कम्युनिटी हॉल आज जनता को समर्पित किया जाएगा। यह हॉल पिंगलवाड़ा बस स्टैंड ब्रांच के पास अंबेडकर भवन के रूप में शुरू किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 14 अप्रैल को सुबह 9 बजे होगा। हंस ने बताया कि यह हॉल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी खुशी या गमी का कार्यक्रम यहां बहुत कम खर्च में कर सकेगा। हॉल का किराया सिर्फ 2000 रुपए रखा गया है। अगर कोई व्यक्ति यह राशि देने में असमर्थ है, तो उससे किराया नहीं लिया जाएगा। रविंदर हंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एससी, एसटी और बीसी वर्ग के लिए कई ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने बताया कि पावन वाल्मीकि तीर्थ में 32 करोड़ की लागत से पैनोरमा बनाया गया है। तीर्थ के पवित्र सरोवर की सफाई के लिए 6 करोड़ की लागत से ऑटोमैटिक फिल्टर प्लांट लगाया गया है। इसके अलावा तीर्थ पर संगत के लिए 40 एसी कमरे और फर्नीचर भी सरकार ने बनवाए हैं। पहले ये भवन खंडहर में तब्दील हो चुके थे। हंस ने बताया कि एससी, एसटी वर्ग के लॉ अफसरों की नियुक्ति भी भगवंत मान सरकार ने शुरू करवाई है। पंजाब देश का पहला राज्य है, जहां इस वर्ग के लॉ अफसरों की नियुक्ति इस तरह से की जा रही है।