बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार जीशान का साथी गिरफ्तार:2021 दोनों ने साथियों सग मिलकर मांगी थी 30 लाख फिरौती, नकोदर से दबोचा

जालंधर में देहात पुलिस द्वारा 30 लाख रुपए की फिरोती मांगने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक साथी को गिरफ्तार किया है। इस वारदात को आरोपी ने साल 2021 में अंजाम दिया था, जिसके बाद से आरोपी की तलाश जारी थी। आरोपी महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार चल रहे जीशान अख्तर का साथी है। जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने इस बारे में जानकारी साझा की। खख ने कहा- आरोपी को नकोदर पुलिस ने गहन जांच के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पिछले काफी समय से देहात पुलिस नजर बनाए हुई थी। एसएसपी खख ने कहा कि, सितंबर 2021 आरोपी ने रानो पत्नी दर्शन लाल को वॉह्टएप कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए 30 लाख रुपए की मांग की थी। पैसे न देने पर आरोपी ने उसके बेटे शेर कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। मगर मुख्य आरोपी विशाल सभरवाल उर्फ ​​भरथू निवासी मोहल्ला ऋषि नगर, नकोदर की गिरफ्तारी बाकी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद यासीन अख्तर का साथी है आरोपी एसएसपी खख ने कहा- इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकुश उर्फ ​​भैया, मुहम्मद यासीन अख्तर उर्फ ​​जेसी, गगनदीप सिंह उर्फ ​​बब्बू, रोहित और करनैल सिंह उर्फ ​​बॉबी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की देखरेख एसपी (ई) जसरूप कौर बाठ द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि, आरोपी का गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है और आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड लेने के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा। विशाल पर हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, एक्सटॉर्शन सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *