बाबिल की सफाई पर भड़के फिल्ममेकर:जवाब में एक्टर बोले- मैंने आपके लिए अपनी कलाई काट ली थी, बाद में डिलीट किया कमेंट

इरफान खान के बेटे बाबिल खान रविवार को उस वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए, जिसमें वो रोते-बिलखते बॉलीवुड इंडस्ट्री को गाली देते नजर आए थे। कुछ देर बाद उनका वीडियो डिलीट हो गया और फिर सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद बाबिल की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। हालांकि फिल्ममेकर साई राजेश ने उनके स्टेटमेंट पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि क्या आपको लगता है कि हम लोग इतने भोले हैं कि चुपचाप इससे निकल जाएंगे। साई राजेश के इस तंज पर बाबिल ने अपना संघर्ष बताते हुए लिखा है कि मैंने अपनी कलाई काट ली थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपना कमेंट डिलीट कर दिया। बाबिल की टीम की तरफ से वीडियो पर स्टेटमेंट आने के बाद साई राजेश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा था, क्या आपको लगता है कि हम इतने भोले हैं कि चुपचाप निकल जाएंगे। हमारे साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि जिन लोगों के नाम आपने वीडियो में लिए हैं, वहीं बस इज्जत के हकदार हैं और बाकी हम सब मूर्ख हैं, जो आपके बुरे समय में आपके साथ खड़े रहे। सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने आपके लिए पोस्ट की, इसलिए आप उन्हें वैल्यू दे रहे हैं और बाकी सबको इग्नोर कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो हम भी माफी के हकदार हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साई राजेश साउथ फिल्म बेबी का रीमेक बना रहे हैं, जिसमें बाबिल खान अहम भूमिका में हैं। साई का बयान सामने आने के बाद बाबिल ने उल्टा उन्हें ही बातें सुना दीं और उनकी फिल्म के बुरे अनुभव का कच्चा-चिट्ठा खोल दिया। फिल्ममेकर के बयान पर बाबिल ने कमेंट कर लिखा, इस बात का जिक्र नहीं करना चाहिए कि मैंने अपनी आत्मा को कितना दर्द और पीड़ा में डाला, गंदगी में जीया, सिर्फ ये सुनिश्चित करने के लिए कि सर साई राजेश किरदार से खुश हैं। लेकिन अब ठीक है। अब मेरा काम बात करेगा। अलविदा। मेरी दाढ़ी में कीड़े थे, क्योंकि आपको वो किरदार ऐसा ही चाहिए थे। मैंने खुद आंसू लेकर उन्हें खुशी दी। मैंने उनके लिए कलाई तक काट ली। विवाद बढ़ने के कुछ समय बाद ही बाबिल खान ने अपना ये कमेंट डिलीट कर लिया। वहीं दूसरी तरफ साई राजेश भी अपनी ये पोस्ट डिलीट कर चुके हैं। हालांकि जब तक इस बातूनी बहस के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। रोते-बिलखते वायरल हुआ बाबिल का वीडियो, बॉलीवुड को कहे अपशब्द रविवार को बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के लिए अपशब्द कहे। उन्होंने कहा, बॉलीवुड बहुत रूड है। बॉलीवुड सबसे सबसे ज्यादा फेक है। सबसे फेक इंडस्ट्री जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। यहां कुछ लोग हैं जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं। मैं आपको बहुत कुछ दिखाना चाहता हूं। बहुत कुछ। मेरे पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है। ये कहते ही बाबिल फूट-फूटकर रोने लगे। इसी समय का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें बाबिल ने कहा है, मैं ये कहना चाहता हूं कि आप लोगों को पता हो कि यहां शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह भी हैं। यहां बहुत सारे नाम हैं, बॉलीवुड कितना ****, बॉलीवुड बहुत रूड है। रेडिट में पोस्ट किए गए इन वीडियोज के साथ दावा किया जा रहा है कि बाबिल ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे। हालांकि कुछ ही देर बाद ये वीडियो हटा दिए गए। इसी के साथ बाबिल का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिया गया था। हालांकि रविवार शाम को उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी कर दोबारा पोस्ट करना शुरू कर दिया है। परिवार ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट वीडियो वायरल होने के बाद बाबिल खान की टीम और परिवार की तरफ से एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया गया है। स्टेटमेंट में कहा गया है, बाबिल मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करते रहते हैं। उन्हें भी कभी बुरा महसूस करने की आजादी है, ये भी उनका बुरा दिन था। हम सबको तसल्ली देना चाहते हैं वो अब सेफ हैं और जल्द ठीक हो जाएंगे। साथ ही स्टेटमेंट में कहा गया है कि बाबिल ने इंडस्ट्री या अर्जुन कपूर-अनन्या पांडे के लिए अपशब्द नहीं कहे, बल्कि वो उनकी तारीफ कर रहे थे। परिवार का स्टेटमेंट सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि अब मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। एक यूजर ने लिखा है, हमने वो वीडियो देखा है। जो इस स्टेटमेंट में कहा जा रहा है वीडियो में उसका उल्टा कहा गया है। लोग बेवकूफ नहीं हैं। बताते चलें कि कुछ समय पहले ही बाबिल ने पिता इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी पर उनके लिए पोस्ट शेयर की थी। इसके अलावा बाबिल कई मौकों पर ट्रोलिंग होने पर सफाई दे चुके हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *