सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने नीमली रोड चाकूबाजी में हुई हत्या के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पंकज सामरिया पुत्र महेन्द्र सामरिया निवासी बंगाली कॉलोनी, देवली जिला टोंक और अरविन्द उर्फ पिन्टू पुत्र भंवरलाल भील निवासी कलंदापुरा थाना घाड़ जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। बस की सीट पर हुआ था विवाद सवाई माधोपुर कोतवाली थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि पिछले माह 30 नवम्बर को नीमली रोड पर देवली (टोंक) से एक बारात आई थी। शादी समारोह में बारातियों के बीच बस में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें मनोज रैगर पुत्र बद्रीलाल रैगर निवासी देवली की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि रवि पुत्र जगदीश रैगर निवासी देवली) घायल हो गया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों दीपक बैरवा और मनोज मीना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जो फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। अब शेष दो वांछित आरोपी पंकज सामरिया और अरविन्द उर्फ पिन्टू को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें *सीट विवाद को लेकर युवक की हत्या की, गिरफ्तार:* बारात की बस में बैठने को लेकर हुआ था झगड़ा, 9 दिन बाद पुलिस ने पकड़ा


