बारियातू| बारियातू पुलिस ने गाड़ी गांव में 3 एकड़ से भी अधिक भूमि पर गांजा की खेती शनिवार को नष्ट किया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया िक ग्रामीणों को भविष्य में किसी भी प्रकार की मादक पदार्थ की खेती नही करने की चेतावनी भी दी गई। वहीं यह भी कहा गया कि गांजा की खेती करने वाले सुधर जाए या जेल जाने के लिए तैयार रहे। ग्रामीणों को मादक पदार्थ पोस्ता, अफीम व गांजा सहित अन्य किसी भी तरह की खेती, खरीद बिक्री व सहयोग नही करने को लेकर जागरूक भी किया गया। वहीं यह भी बताया गया कि मादक पदार्थो की खेती से अपने घर में ही क्या-क्या नुकसान हो रहा है। मादक पदार्थ में किसी भी प्रकार से शामिल होने पर सबसे ज्यादा घर के बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है।