बारिश के बाद देवघर की दड़बा नदी में लौटी रौनक:नदी के रौद्र रूप को देखने उमड़े लोग, प्रशासन ने दी सावधानी बरतने की सलाह

देवघर की जीवनरेखा कही जाने वाली दड़बा नदी में लंबे समय के सूखे के बाद एक बार फिर पानी ने रफ्तार पकड़ी है। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी के जलस्तर में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। इससे न सिर्फ नदी में नई जान आई है, बल्कि शहरवासियों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दड़बा नदी देवघर और जसीडीह के बीच बहती है। यह नदी शहर के बड़े हिस्से में जलापूर्ति का प्रमुख स्रोत भी है। स्थानीय लोग नदी के पानी को देखने के लिए जुट रहे पिछले कुछ महीनों से सूखी पड़ी नदी अब तेज धाराओं और झरने जैसे दृश्यों के साथ बह रही है। नजारा इतना खूबसूरत है कि स्थानीय लोग इसे देखने के लिए नदी किनारे जुट रहे हैं। लोग कैमरों और मोबाइलों से इस नजारे को रिकॉर्ड कर रहे हैं। बच्चे नदी की लहरों और बहाव को देखकर रोमांचित नजर आ रहे हैं। कुछ स्थानों पर नदी के किनारे छोटी-छोटी झील जैसी आकृतियां बन गई हैं। इससे दृश्य और भी आकर्षक हो गया है। इस बीच प्रशासन ने नदी किनारे सावधानी बरतने की अपील की है। जलस्तर अचानक और तेजी से बढ़ सकता है। इससे नदी के पास जाने में खतरा हो सकता है। प्राकृतिक रूप से सुंदर इस नजारे ने देवघर में मानसून की आमद को और खास बना दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *