बारिश से जामताड़ा-धनबाद मार्ग पर आवागमन ठप:नदियां उफान पर, डायवर्जन बहे; स्कूली बच्चे और मरीज परेशान

जामताड़ा में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले की अजय, लोहारंगी, रजिया और बराकर नदियां उफान पर हैं। इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इधर, गुरुवार को जोरदार बारिश के बाद जामताड़ा-धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक बन गई। सोनबाद और सोनाहीर में निर्माणाधीन पुलों के पास बने अस्थाई दो डायवर्जन तेज बहाव में बह गए। इससे यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। इसकी वजह से यात्री, स्कूली बच्चे और मरीज परेशान हैं। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं नदियों के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। कई खेत जलमग्न हो गए हैं। फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *