बालाघाट में पुलिस लाइन के शौर्य मंच पर रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में भोरमदेव एरिया कमेटी के 10 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए। इनमें 4 महिला नक्सली हैं। इन सभी पर कुल 2.36 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने दो AK-47 व इंसास समेत कई हथियार जमा किए हैं। समर्पण करने वालों में सबसे बड़ा नाम सुरेंद्र उर्फ कबीर उर्फ सोमा सोडी है। वह भोरमदेव एरिया कमेटी का एमएमसी सचिव था। उसने एक AK-47 भी जमा की है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, कबीर कई बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड रहा है। महिला दस्ते की सबसे प्रभावशाली सदस्य सलीता उर्फ सावित्री अलावा ने भी हथियार डाल दिए। कबीर और सलीता दोनों पर 62-62 लाख रु. का इनाम था। दो अन्य शिल्पा व जयशीला पर 14-14 लाख का इनाम था। कोरची–गढ़चिरौली–सुकमा कनेक्शन की रीढ़ टूटी : सरेंडर में शामिल राकेश ओडी उर्फ मनीष लंबे समय से कोरची-बोटेकसा-गढ़चिरौली एक्सिस में सक्रिय था। विक्रम और लालसिंह मरावी उर्फ सींगा सुकमा-दंतेवाड़ा के जंगल क्षेत्रों में काम करते थे। इनका समर्पण मध्यभारत के सबसे संवेदनशील एलडब्ल्यूई कॉरिडोर को कमजोर करेगा। ये सबसे हिंसक नक्सली इलाके से जुड़े थे सरेंडर करने वालों की उम्र 26 से 50…. सुरेंद्र उर्फ कबीर (50 वर्ष), राकेश ओडी उर्फ मनीष (42 वर्ष), लालसिंह मरावी (30 वर्ष), शिल्पा नुप्पो (26 वर्ष), सलीता उर्फ सावित्री अलावा (26 वर्ष), नवीन नुप्पो उर्फ हिडमा (30 वर्ष), जयशीला (26 वर्ष), विक्रम उर्फ हिडमा वट्टी (30 वर्ष), जरिना उर्फ जोगी मुसाक, समर उर्फ समारू (32 वर्ष) शामिल हैं। सीएम बोले- अब बंदूक नहीं, संविधान जीवन बदलेगा


