शाजापुर में सोमवार को हनुमान अष्टमी का पर्व नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही चोला चढ़ाकर पूजा अर्चना का दौर चल रहा है। मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। इस दिन नगर ही नहीं बल्कि पूरा जिला राम भक्त हनुमान की भक्ति में नजर आ रहा है। हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा। शाजापुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसिद्ध मंदिर अय्यापुर बालाजी के लिए अपने वाहनों से निकले, वहां पहुंचकर हनुमान भक्तों द्वारा बालाजी को आस्था का ध्वज चढ़ाया जाएगा। सबसे पहले भक्तों ने महूपुरा स्थित श्री राम मंदिर से ढोल-ढमाकों के साथ महाआरती की। इसके बाद भक्तों का जत्था यहां से चल समारोह के रूप में धोबी चौराहा पहुंचा। जहां सभी भक्तों का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी अपने वाहन से अय्यापुर बालाजी के लिए निकले, वहां पहुंचकर हनुमान जी की आरती कर भोग लगाया जाएगा। इसके बाद उन्हें ध्वजा चढ़ाकर विश्व कल्याण की कामना की जाएगी।