भास्कर न्यूज | अमृतसर चौक चौरस्ती अटारी स्थित मंदिर श्री राधा कृष्ण बालू मल मंदिर ट्रस्ट की ओर से 22 दिसंबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। सेवादार संजीव खन्ना ने बताया कि 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे गिरिराज पूजन किया जाएगा। वहीं 11 बजे हरिनाम संकीर्तन गोस्वामी तुलसी दास मंदिर में केवल किशन मधूप, राघव दास, श्री लक्ष्मी नारायण पारिकर राकेश समेत कई भजन मंडलियां प्रभु का गुणगान करेंगी। इसी दौरान भगवान को 56 भोग भी लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। अंत में भंडारा भी लगाया जाएगा।