अनगड़ा | जसपुरिया बीएड कॉलेज सभागार बीसा गेतलसूद में सोमवार को कॉलेज के संस्थापक पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर प्रसाद की 89वीं जयंती मनाई गई। बालेश्वर प्रसाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित िकए गए। मौके पर 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मिठाइयां बांटी गई। बालेश्वर प्रसाद के पुत्र व कॉलेज के चेयरमैन जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास में बालेश्वर प्रसाद का उल्लेखनीय योगदान रहा है। बीएड कॉलेज की स्थापना के कारण क्षेत्र के वंचित मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा मिल सका। भविष्य में इस क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाया जाएगा। मौके पर निदेशक शालिनी प्रिया, पोता हर्ष राज, वनलोटवा के ग्रामप्रधान देवचरण महतो, शंकर महतो, लखीराम महतो, अजय कुमार, राजीव कुमार, रंचन कुमारी, महफूज अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।