बालोतरा जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने बायतु उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति और जनहित के कार्यों के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर यादव ने उपखंड कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने पत्रावलियों और रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्हें सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने फाइलों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए ई-फाइलिंग प्रणाली के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कार्यालय परिसर में आने वाले आमजन के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की। कलेक्टर ने प्रत्येक कार्मिक से उनके संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी ली और उन्हें समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपखंड स्तर पर आने वाली राजस्व संबंधी और अन्य समस्याओं का शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। इस निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


