बालोतरा में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान शुरू:सरकार के 2 साल पूरे होने पर विशेष आयोजन, 25 दिसंबर तक जिले भर में चलेगा अभियान

राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बालोतरा जिले में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार यह अभियान डी. आर. जे. गर्ल्स पीजी कॉलेज, बालोतरा में एक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम आगामी 25 दिसंबर तक जिले भर में चलाया जाएगा। कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोफेसर भूरा राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरफूल, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत, परिवहन निरीक्षक भरत जांगिड़ और पुष्पेंद्र शर्मा, ट्रैफिक पुलिस से एएसआई पप्पाराम, तथा बालोतरा सड़क सुरक्षा समिति के गौतम गहलोत सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और अन्य लोग उपस्थित रहे। परिवहन विभाग के भरत जांगिड़ ने सड़क सुरक्षा के महत्व, विभागीय नियमों और आमजन के कर्तव्यों के बारे में बताया। जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता पर जोर दिया। कॉलेज प्राचार्य ने भी सड़क सुरक्षा मानकों के नियमित उपयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा यह जागरूकता अभियान आगामी दिनों में जिले के विभिन्न कस्बों, शहरों और गांवों में चलाया जाएगा। इस दौरान आमजन में सड़क सुरक्षा को लेकर समझाइश के अलावा विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर जन जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *