बालोद में अवैध ईंट भट्ठे की पानी टंकी ढही:दो महिलाओं की मौत, बच्ची गंभीर, नहाते समय हुआ हादसा, बलौदाबाजार के थे निवासी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चिखली डैम के पास स्थित ग्राम नर्राटोला में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे की पानी टंकी अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 4 साल की एक मासूम गंभीर रूप से घायल है। घायल बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान चन्द्रकला डहरिया पति निंदकुमार (45) और आशा बारले पति सूरज बारले (29) के रूप में हुई है। घायल अनुष्का (4) आशा बारले की बेटी है। घटना डौंडी थाना क्षेत्र की है। मलबे में दबकर गई दो महिलाओं की जान बुधवार सुबह करीब 9 बजे तीनों पानी टंकी के नीचे नहाने के लिए बैठी थीं। इसी दौरान कमजोर और जर्जर हो चुकी ईंट-सीमेंट की टंकी अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इस कारण तीनों मलबे में दब गईं। मौके पर मौजूद मजदूरों ने तुरंत उन्हें निकालकर दल्लीराजहरा के संजीवनी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। अपराध दर्ज किया जाएगा – डौंडी टीआई दल्लीराजहरा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शून्य में मामला दर्ज कर डायरी डौंडी थाने को भेज दी है। डौंडी टीआई उमा ठाकुर ने बताया कि, डायरी मिलते ही अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुष्टि की कि पानी टंकी गिरने से मौत हुई है। भट्टा था अवैध, पंचायत ने नहीं दी थी अनुमति नर्राटोला के सरपंच हिंसा राम चिराम ने बताया कि, ईंट भट्ठा अवैध रूप से संचालित हो रहा था। उनके अनुसार पंचायत ने किसी तरह की अनुमति या NOC जारी नहीं की थी। यहां लगभग 10 से 15 परिवार ईंट बनाने का काम कर रहे थे। 3 एकड़ की इस जमीन पर दल्लीराजहरा के ठेकेदार राकेश पांडे भट्ठा चला रहा था। हादसे के बाद जागा खनिज विभाग, अब होगी कार्रवाई खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने बताया कि नर्राटोला में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे पर कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग की टीम आज मौके का निरीक्षण करेगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से अवैध खनन या अवैध भट्ठों की शिकायत मिल रही है वहां लगातार कार्रवाई की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *