छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चोरी करने वाले आदतन चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर हाथ-पैर बांधकर पुलिस के हवाले किया है। रविवार की रात घर में हलचल होने के बाद घर वालों ने बाइक के माध्यम से चोरी करने आए तीन चोरों का पीछा किया। जिसमें से एक चोर पकड़ लिया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने चोर के हाथ-पैर बांधकर पुलिस को सौंप दिया। यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नर्राटोला का है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी दल्लीराजहरा के निवासी हैं। जिसमें पुराना बाजार निवासी आरोपी इरफान हुसैन, पिता सज्जाद हुसैन (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। वहीं चोरी में शामिल दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। खाना खाकर सो रहे थे, आवाज सुनकर उठे शिकायतकर्ता ग्राम नर्राटोला आवास पारा के युगल किशोर तारम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात करीब 8 बजे खाना खाकर सो गए थे। रात 2 बजे कमरे में रखी चुड़ी की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि घर में एक युवक घुसा हुआ है। युगल के शोर मचाते ही पूरा परिवार जाग गया और चोर को पकड़ने के लिए दौड़ाए। गांव वालों ने एक आरोपी पकड़ लिया शोर सुनकर गांव के लोग घर के बाहर पहुंचे। इसी दौरान तीनों चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया। उसके साथ चोरी करने आए दो नाबालिग बाइक से फरार हो गए। जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया। गांजा और शराब की लत में करते थे चोरी पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी आदतन चोर है। वह गांजा और शराब पीने की लत के चलते अपने दोस्तों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पकड़े गए आरोपी ने घर की अलमारी और पेटी तोड़कर 6 हजार नगद चोरी की थी। जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया। फरार नाबालिगों ने एक हजार कर डाले खर्च चोरी करने के बाद मौके से फरार हुए दो नाबालिगों ने सुबह होते ही चोरी की गई एक हजार राशि खर्च कर दी। डौंडी पुलिस ने चोरी की हुई बाकी रकम और अन्य सामान बरामद कर लिया है। जंगल के गड्ढे में छिपाते थे चोरी का सामान डौंडी पुलिस के अनुसार, यह पता चला कि आरोपी कुछ दिन पहले चिखली गांव में हुई चोरी में भी शामिल थे। उस वारदात में उन्होंने 20 हजार कैश, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया और एक जोड़ी कान के झुमके चोरी किए थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरी की गई रकम और सोने-चांदी के आभूषण वे जंगल में खोदे गए गड्ढे में छिपाते थे। अपराध दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी टीआई इस मामले पर डौंडी टीआई उमा ठाकुर ने बताया कि चोरी की घटना के संबंध में बीएनएस की धारा 305(अ) और 331(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों में से दो नाबालिग हैं, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। टीआई ने बताया कि आगे अन्य चोरी में शामिल मामलों की जानकारी ली जा रही है और आवश्यक कार्रवाई जारी है।