रांची | श्रीशिव बारात आयोजन झारखंड महासमिति द्वारा 3 अगस्त को बाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 7 बजे रातू रोड स्थित हरिओम मंदिर से शुरू होगी और कृष्णानगर कॉलोनी होकर श्रीराधा कृष्ण मंदिर होते हुए पहाड़ी मंदिर तक जाएगी। बाल कांवड़ियों द्वारा पहाड़ी स्थित महाकाल मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। इस बाल कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे लेकर शुक्रवार को पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर कांवड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। समिति के राजू काठपाल और जीतू अरोड़ा, ज्योति माथारू, ललित ओझा, दिलीप गुप्ता, गुलशन मिड्ढा व अन्य थे।