बिग बॉस 19 में झगड़ों और अश्नूर कौर से नजदीकियों के चलते सुर्खियों में बने हुए अभिषेक बजाज तलाकशुदा हैं। अब हाल ही में उनकी एक्स वाइफ ने बताया है कि शादीशुदा होने के बावजूद अभिषेक के कई लड़कियों से रिश्ते थे, जिसके चलते उनकी शादी टूटी थी। हालांकि एक्स वाइफ का बयान आने के बाद अभिषेक की टीम द्वारा एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी गई है। अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने हाल ही में विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अभिषेक शादी के बाद कई लड़कियों से जुड़े हुए थे। इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन तक ये बात पहुंचाई थी। आकांक्षा के पास उनके धोखे को साबित करने के लिए कई स्क्रीनशॉट भी थे, लेकिन जब कंफ्रंट किया गया तो अभिषेक ने उनसे झगड़े शुरू कर दिए। शादी के बाद भी आकांक्षा एमबीए कर रही थीं और क्रिएटर बनना चाहती थीं, लेकिन अभिषेक ने साफ कहा कि उनके घर में लड़कियों को करियर बनाने की इजाजत नहीं है। यही वजह रही कि 6 साल पहले दोनों अलग हो गए। आकांक्षा का बयान सामने आने के बाद अभिषेक बजाज की टीम ने उनकी तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है। दावा किया जा रहा है कि अभिषेक ने शो में जाने से पहले ही ये स्टेटमेंट तैयार किया था। उसमें लिखा है, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे ऐसा कुछ लिखना पड़ेगा। लेकिन मेरी टीम ने मस्तिष्क की शांति के लिए मुझे ऐसा करने की सलाह दी। मुझे लगता है कि ये अपनी सुरक्षा और मन की शांति के लिए जरूरी है। मैं बिग बॉस के हाउस में हूं। मैंने सोचा भी नहीं था कि मेरे पास्ट को मेरे प्रेसेंट में घसीटा जाएगा। सालों की चुप्पी और अलग होने के बाद ये देखना बेहद दुखद है कि एक फेम डिगर जिससे कभी मैंने प्यार किया, वो फेम के लिए मेरी छवि को बिगाड़ने और मेरी रेपुटेशन खराब करने की कोशिश कर रही है। स्टेटमेंट में आगे लिखा है, मुझे जिंदगी के डार्क फेज से उबरने, हील करने और अपना करियर दोबारा बनाने में बहुत हिम्मत लगी है। मैंने हर कदम ईमानदारी और मेहनत से लिया है। ऐसा सवाल उठाया जाना और इतने घटिया तरीके से अटैक किया जाना बेहद दिल तोड़ने वाला और अनफेयर है। बताते चलें कि बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज को अश्नूर कौर की बढ़ती नजदीकियां सुर्खियों में हैं। कई बार सलमान खान भी दोनों को ट्रोल कर चुके हैं। ये भी बता दें कि दोनों की उम्र में 11 साल का गैप है।