बिजली कंपनी से मुआवजा पाने को भटक रहा है पीड़ित परिवार

भास्कर न्यूज | सुकमा कोंटा ब्लॉक के किस्टारम में दो साल पहले शॉर्ट सर्किट से हुई 6 साल के मासूम की मौत के बाद से अब तक परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। आंगनबाड़ी भवन में मासूम हादसे का शिकार हो गया था। मासूम की मौत के बाद बिजली कंपनी के अफसरों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन आज तक परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। ऐसे में बीते दो सालों से पीड़ित परिवार मुआवजे के लिए भटक रहा है। इधर बिजली कंपनी के जिम्मेदार मुआवजे के लिए केवल पत्राचार कर रहे हैं। बताया जाता है कि किस्टाराम इलाके के तिगनपल्ली में रहने वाले सेमल बाबूराव के 6 साल का बेटा सेमल रामकृष्ण की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में फरवरी 2022 में मुआवजा के लिए प्रकरण बनाकर इसे बिजली कंपनी के सुकमा उपसंभाग भेजा गया। इस साल मई में बिजली कंपनी के कोंटा के जूनियर इंजीनियर ने उप संभाग के सहायक अभियंता को स्मरण पत्र भी लिखा, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। अफसर कभी प्रकरण की फाइल सुकमा में होने की बात कह रहे तो कभी फाइल नहीं मिलने का बहाना बना रहे हैं। पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देंगे: ईई बिजली कंपनी के ईई जोसेफ केरकेट्टा ने बताया कि कोंटा कार्यालय से फाइल भेजने की जानकारी अफसरों ने दी है। इसे पता करवाया जा रहा है कि फाइल डिवीजन के पास पहुंची या नहीं। जल्द ही मामले का निराकरण कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने प्रयास किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *