पाटन| पाटन विकासखंड के ग्राम खम्हारिया में बिजली फीडर से किसानों को मोटर पंप के लिए सप्लाई दिया गया है। लेकिन यह सप्लाई बार-बार बाधित होने से किसान खेत में लगे बोर पंप को ठीक से उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। यही कारण है कि खेत में लगे फसल सूखने की स्थिति में है। किसानों ने मांग किया है कि बिजली व्यवस्था सुधारी जाए और पंप कनेक्शन को सुचारू रूप से बिजली दिया जाए, जिससे की फसल सूखने से बच सके। िकसानों ने बताया िक खम्हारिया ड विद्युत वितरण केंद्र से पास के ग्राम सोनपुर, तारिघाट, सिपकोना सहित अन्य ग्रामों में बिजली की सप्लाई की जाती है। किसानों के खेतों में लगे मोटर पंप बोर को बिजली प्रदान करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पंप लाइन का बिजली कटौती लगातार होने लगी है, जिससे कि किसान परेशान है। ग्राम सोनपुर के कृषक के डॉ. संतराम कुंभकार ने बताया कि खेत में अभी धान की फसल है। बार-बार बिजली व्यवस्था बाधित होने से खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।