भास्कर न्यूज | जांजगीर सिंधी कॉलोनी के पीछे बिजली खंभे के नीचे कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे थे। सूचना पर चांपा पुलिस ने जुआ खेलते आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 57,190 रुपए और 52 ताशपत्तियां बरामद की हैं। एसपी विवेक शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार ने क्षेत्र में जुआ खेलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी कॉलोनी के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थाना चांपा के निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की और आठ जुआरी रंगे हाथों पकड़ लिए। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंद्रकांत देवांगन, योगेश यादव, रवि नागरची, अमित शर्मा, यश उर्फ योगेश वासवानी, धनराज श्रीवास, रवि यादव और रोहित सोनी शामिल हैं। सभी आरोपियों के पास से नगद रकम और ताश की पत्तियां बरामद की गई हैं।