लुधियाना| फोकल पॉइंट स्थित बिजली घर से तारे चोरी करने का मामला सामने आया है। इंजीनियर बलदीप सिंह ने बताया कि जब वह बिजली घर जा रहे थे तो उन्होंने एक व्यक्ति को स्क्रैप से तारे चोरी करते देखा। मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और चोरी की गई बिजली वाली तारे बरामद कर ली। आरोपी की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और आशीष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।