एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी ने बिजली दरों में वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डेढ़ साल में चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता की जेब में डकैती डाली है। अशोक श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि भाजपा की साय सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू दरों पर 25 पैसे प्रति यूनिट और किसानों के कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की भारी वृद्धि कर दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से त्रस्त किसान अब और बदहाल हो गए हैं। इतिहास दोहराते हुए जनता को लूट रही भाजपा-श्रीवास्तव जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के इतिहास में जनता को लूटने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए। उन्होंने बताया कि 2003 में घरेलू बिजली दर 3.30 रुपये प्रति यूनिट थी, जिसे भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सरकार ने 2018 तक बढ़ाकर 6.40 रुपये कर दिया था। कांग्रेस शासनकाल के पांच वर्षों में दरें लगभग स्थिर रहीं और वृद्धि न्यूनतम रही। उन्होंने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार ने जहां केवल 0.32% दर वृद्धि की, वहीं भाजपा की वर्तमान सरकार ने डेढ़ साल में ही 13% बढ़ोतरी कर दी। “कोयला, पानी, जमीन हमारी- फिर महंगी बिजली क्यों?” कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जब प्रदेश के संसाधन जनता के हैं, तो उन्हें महंगी बिजली क्यों दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं और अधिकारियों के करोड़ों के बकाया बिल वसूले बिना आम उपभोक्ताओं से बोझ बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में बिजली चोरी और लाइन लॉस बढ़ रहा है और उसका खामियाजा भी जनता को भुगतना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की नीतियां भी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि ग्रीन टैक्स और रेलवे मालभाड़ा बढ़ाकर बिजली उत्पादन महंगा कर दिया गया है। थर्मल प्लांटों को महंगे दर पर कोयला खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। स्मार्ट और प्रीपेड मीटर पर भी उठाए सवाल कांग्रेस नेताओं ने स्मार्ट मीटर और प्रस्तावित प्रीपेड मीटर योजना को लेकर भी आशंका जताई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से अधिक बिल वसूला जा रहा है और प्रीपेड मीटर के जरिए जनता को और लूटने की तैयारी है। कांग्रेस का आंदोलन का ऐलान पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा भाजपा सरकार एक ओर बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं कर पा रही, अघोषित कटौती कर रही, और दूसरी ओर दरें लगातार बढ़ाकर जनता को लूट रही है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी इस अन्यायपूर्ण फैसले के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। कांग्रेस भाजपा सरकार की इस जनविरोधी नीति का पुरजोर विरोध करती है और जनता के हित में सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करेगी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के साथ पूर्व विधायक गुलाब कमरो, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष राजेश शर्मा, रामनरेश पटेल मौजूद रहे।