बिजली निगमों में निजीकरण के विरोध में आज प्रतापगढ़ में विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मोहनलाल ने बताया कि बिजली निगमों में हो रहे निजीकरण, 50 हजार कर्मचारियों की भर्ती करने, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, GPF कटौती करने, इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर करने आदि मांगों के लिए कर्मचारियों ने आज विभाग के सभी कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर मुहिम भी चलाई गई।


