कोटा शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। निजी बिजली के कर्मचारी ज़ब बिजली का पोल लगाने पहुंचे तो हार्डवेयर दुकानदार और होटल मालिक के बीच विवाद पोल को आमने-सामने न लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में डंडों से भिड़ गए। घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से बना लिया। यह मामला पूर्व वार्ड पार्षद गोड़ की हार्डवेयर दुकान के सामने का है, जहां पास ही एक होटल का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को निजी बिजली कंपनी के कर्मचारी वहां बिजली का पोल लगाने पहुंचे थे। पोल लगाने की जगह को लेकर हार्डवेयर दुकानदार और होटल मालिक के बीच कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते बहस गाली-गलौज और फिर डंडों से मारपीट में बदल गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 5 से 6 लोग एक-दूसरे पर डंडों से हमला कर रहे हैं और आसपास के लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। महावीर नगर थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है। हार्डवेयर दुकानदार की ओर से शिकायत दी गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई की जा रही है।


