उदयपुर। महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं को 1000 रुपए देकर भाजपा सरकार वही पैसा बिजली बिल और महंगाई के जरिए वापस ले रही है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना लागू की थी। भाजपा सरकार ने इस योजना को कमजोर कर केवल 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है।