रांची | हटिया ग्रिड में उपकरणों को बदलने और इसकी मरम्मत का काम गुरुवार से शुरू होगा। तीन अप्रैल की सुबह 10:00 बजे से 12 अप्रैल की शाम पांच बजे तक 132/33 केवीए ग्रिड सब स्टेशन, हटिया में गर्मी को ध्यान में रखकर मेंटेनेंस काम किया जायेगा। इस कारण 10 दिनों तक कम बिजली मिलेगी। इस दौरान ग्रिड में 50 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर नंबर- 01 की मरम्मत की जायेगी। तय अवधि के दौरान ग्रिड में शटडाउन अवधि तक हर दिन मेंटेनेंस चलेगा। इसका असर 33 केवी सबस्टेशनों से जुड़े फीडरों पर आंशिक रूप से पड़ेगा।