बिजुरी पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार

बिजुरी पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
बिजुरी।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में वसूली वारंटी अभियान के तहत थाना बिजुरी की टीम द्वारा प्र0क्र 2/25धारा 125(3) के अनावेदक बेसाहू पिता अचन दास उम्र 30 वर्ष निवासी लोहसरा का पता तलाश किया गया जो काफी समय फरार चल रहा था जिसको ग्राम लोहसरा से गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कोतमा मे पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप अग्निहोत्री प्र आ 118 ईश्वर यादव, आर 504 लक्ष्मण डांगी आर रवि सिंह और महिला आर संगम तोमर  की सराहनीय भूमिका रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *