बिना ग्रामसभा हो रहा रेल लाइन निर्माण विरोध में लोगों का प्रदर्शन अब भी जारी

भास्कर न्यूज | बंडामुंडा डुमरता से बरकानी और बाहागढ़ होते हुए राउरकेला स्टील प्लांट तक रेल लाइन निर्माण जारी है। प्रभावित ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों से ग्रामीण निर्माण कार्यस्थल के पास जुटकर विरोध जता रहे हैं। सात दिनों से पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना ग्रामसभा की सहमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिनकी जमीन जा रही है, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला। पुलिस की मौजूदगी में जबरन जमीन पर काम कराया जा रहा है। आदिवासी ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता उनके साथ खड़े होने का दावा कर रहे थे। लेकिन अब इस मुश्किल समय में कोई भी नेता उनके समर्थन में नहीं आ रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *