लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर डाबी बरड क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी डाबी मंडल द्वारा आयोजित इस शिविर में कुल 494 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। बूंदी में आयोजित शिविर में लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता ने भी रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर डाबी धोलेरा, धनेश्वर और बुधपुरा गांवों में आयोजित किया गया था। डाबी में 116 यूनिट, बुधपुरा में 275 यूनिट और धनेश्वर में 103 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया और प्रदेश मंत्री राधेश्याम बैरागी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। ओएसडी राजीव दत्ता ने स्वयं भी रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शिवराज बैंस, जिला मंत्री प्रभु लाल भील, भाजपा युवा नेता ओम धगाल, निर्मल मालव, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, गोपालपुरा सरपंच नेवा लाल गुर्जर, मंडल प्रतिनिधि गजराज सिंह हाड़ा, मूलचंद जैन, शंभू सिंह सोलंकी, रमेश धाकड़, संजय मेवाड़ा, सुरेश सुवालका, चांदमल हरसोरा, प्रकाश बंजारा, जगदीश मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य नवरत्न गुर्जर, राजू भील, पारसमल पोखरणा, पूर्व सरपंच दुर्गा लाल मीणा, मांगी लाल धाकड़, राकेश हरसोरा, मनभर बंजारा, रमेश गुर्जर, आजाद शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह हाड़ा, रामनिवास गुर्जर, दिनेश हरसोरा, मोहन गुर्जर, संतोष सिंह, मनीष सोनी, नीरज भील, बंशी लाल मीणा, फोज सिंह, नानूराम ओढ़, राकेश मेघवाल, रोमिल जैन, रवि राव और राजेश ओढ़ सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग प्रदान किया।


