बिलासपुर जोन से चलेंगी तीन विंटर स्पेशल ट्रेन:शीतकालीन अवकाश में बढ़ी ट्रेनों की डिमांड, बिलासपुर, कोलकाता, मुंबई, दुर्ग, दिल्ली के लिए मिलेगी सुविधा

शीतकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड बढ़ गई है। इसे देखते हुए रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यानी कि बिलासपुर जोन से होकर तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बिलासपुर, कोलकाता, दुर्ग, रायपुर, मुंबई और दिल्ली के यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने की उम्मीद है। दरअसल, शीतकालीन अवकाश शुरू होने से पहले ही लोगों ने टूर पर जाने का प्लान किया है। यही वजह है कि ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि वेटिंग 250 से 300 तक पहुंच गया है। खासकर मुंबई, कोलकाता और दिल्ली जाने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो गया है। स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म बर्थ
यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने शीतकालीन के दौरान ट्रेनों में एक्स्ट्रा भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर-एलटीटी के बीच 10 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिले इसके लिए बिलासपुर-एलटीटी के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक गाड़ी संख्या 08245 बिलासपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 10 दिसंबर और गाड़ी संख्या 08246 एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन एलटीटी से 12 दिसंबर को चलेगी। इन स्टेशनों में मिलेगा स्टॉपेज
इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भुसावल, मनमाड, नासिक, कल्याण , ठाणे और एलटीटी स्टेशन में दिया है, ताकि यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 10 स्लीपर, 2 एसी-III और 1 एसी-II सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध है। जानिए बिलासपुर-एलटीटी का टाइम टेबल हावड़ा-सीएसएमटी के बीच 7 दिसंबर को विशेष ट्रेन
इसी तरह रेल प्रशासन द्वारा हावड़ा-सीएसएमटी के बीच एक-एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी 6 दिसंबर को हावड़ा से छूटेगी और सात दिसंबर को बिलासपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02869 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से 8 दिसंबर सोमवार को चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 6 स्लीपर, 2 एसी-III इकोनामी, 4 एसी-III, 2 एसी-II, 1 एसी-I तथा जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जानिए हावड़ा-सीएसएमटी का टाइम-टेबल दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन के बीच 7 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन
शीतकालीन सत्र में दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 और हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से गाड़ी संख्या 08761 के साथ चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंडरा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी। 08760 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन स्पेशल दुर्ग से 7 दिसंबर और 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन को 8 दिसंबर को छुटेगी। इस ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 4 शयनयान, 8 एसी-3, 1 एसी -2, 2 एकोनोमिक्स कोच सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध है। जानिए इस स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *