छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरिया जिले में गुरुवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने राह चलते 2 युवकों को रौंद दिया, जबकि महिलाएं और बच्ची बाल-बाल बच गई। वारदात का LIVE वीडियो भी सामने आया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक घायलों का नाम गोपी निषाद और रोहित निषाद है। वहीं कोरिया जिले के बैकुंठपुर में भी ड्राइविंग सीख रहे एक युवक ने 8 साल की बच्ची पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी, जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई। अब पढ़िए वीडियो में क्या है ? बिलासपुर में हिट एंड रन की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में आ रही है। सामने से 2 युवक पैदल जा रहे हैं, जिनको कार कुचल दे रही है। दोनों युवक हवा में उछलते दिख रहे हैं। इस दौरान कार दोनों युवकों को कुचलकर तेज रफ्तार में निकल जाती है। वहीं बगल से चल रही 2 महिलाएं और एक बच्ची मुश्किल से जान बचाई। वहीं आसपास मौजूद लोग फौरन पुलिस को सूचना देते हैं। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार चालक के खिलाफ थाने में FIR पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों को गंभीर चोट नहीं लगी है। इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। आरोपी फरार है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी। दूसरी घटना- बच्ची को स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला वहीं दूसरी वारदात कोरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बुधवार रात प्रेमाबाग के बाबू कालोनी में हिमांशी अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी स्कॉर्पियो कार में ड्राइविंग सीख रहे आयुष पैकरा (23) ने उस पर कार चढ़ा दी। अपने मामा के घर आई हुई थी बच्ची मिली जानकारी के मुताबिक मृत बच्ची का नाम हिमांशी है। वह अपने मामा के घर आई हुई थी। इस दौरान बेकाबू कार ने एक घर की दीवार और गेट को भी तोड़ दिया। हादसे से जुड़े 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही स्कॉर्पियो (CG 16 CQ 2859) को जब्त कर लिया है। ये 2 आरोपी हिरासत में ………………………. हिट एंड रन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में हिट एंड रन केस…युवक की मौत,VIDEO:थाने के सामने कार ने मारी टक्कर, 10 फीट उछलकर दीवार से टकराया, मॉर्निंग-वॉक पर निकला था रायपुर में पुलिस स्टेशन के सामने हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले ऑटो ड्राइवर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक करीब 10 फीट उछलकर दीवार से जा टकराया। सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…