बिलासपुर में जल्द बनकर तैयार प्रदेश का पहला क्रूज रेस्टोरेंट:अरपा किनारे बनाया जा रहा मनोरंजन पार्क, न्यू फ्रूट मार्केट का लोकार्पण भी किया गया

बिलासपुर में जल्द ही प्रदेश का पहला रिवर क्रूज रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो जाएगा। रिवर व्यू रोड किनारे अरपा नदी पर ये बनाया जाएगा। बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बुधवार को रामसेतु मार्ग में अरपा रिवर फ्रंट उद्यान कार्य का भूमिपूजन कर मनोरंजन पार्क के निर्माण काम की शुरुआत कर दी है। इस मनोरंजन में पार्क में रिवर क्रूज रेस्टोरेंट के अलावा वाटर स्पोर्ट्स और इंडोर वाटरफॉल जैसे कई चीजें रहेंगी। इसके अलावा अग्रवाल ने शनिचरी से हटाए गए वेंडरों के लिए फल मार्केट का भी लोकार्पण किया। ​​​इस मौके पर अग्रवाल ने कहा की अरपा नदी के किनारे रिवर फ्रंट विकसित होने से शहर समेत अंचल के लोगों को टूरिस्ट स्पॉट की सुविधा मिलेगी । साथ ही अरपा की सुंदरता बढ़ेगी। वहीं सड़क से हटाए गए ठेले वालों और फल व्यवसाय करने वालों के लिए व्यवस्थित बाजार बनाया गया है। अग्रवाल ने कहा- जब शनिचरी की सड़कों से ठेले व्यापारियों को हटाया गया था, तब उन्हें तकलीफ हुई होगी। लेकिन अब वो राहत महसूस कर रहे होंगे।इस अवसर पर निगम कमिश्नर अमित कुमार,पार्षद राजेश सिंह, विजय ताम्रकार, पूर्व मेयर विनोद सोनी, बंधु मौर्य, फल व्यवसाय संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा उपस्थित रहे । 80 व्यापारियों को मिली दुकानें न्यू फल मार्केट में 112 नया चिल्हर फल मार्केट बनाया गया है। जहां 112 व्यापारियों के लिए जगह है। बुधवार को 80 व्यापारियों को स्थान आबंटित किया गया। नए फल मार्केट के बनने से ट्रैफिक की समस्या में सुधार होगा। नए फल मार्केट में शेड,पानी, बिजली,पार्किंग की सुविधा है। शौचालय का निर्माण जारी है। देश का पहला ट्रापिकल गार्डन बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटे़ड का दावा है अरपा नदी में रामसेतु के किनारे देश का पहला ट्रापिकल गार्डन विकसित किया जा रहा है। पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जा रहे इस पार्क में देश की पहली कवर्ड और ओपन ट्रापिकल फारेस्ट गार्डन। इस गार्डन में प्रदेश का पहला रिवर क्रुज रेस्टोरेंट होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *