बिलासपुर में देश का सबसे बड़ा लाइट-वेट टेनिस बॉल क्रिकेट-मैच:28 दिसंबर को होगा आगाज, विजेता टीम को मिलेगा 11 लाख, चीयर लीडर्स करेंगी सेलिब्रेट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 28 दिसंबर से देश का सबसे बड़ा लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि, देश में पहली बार लाइट वेट टेनिस में विजेता टीम को 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में आईपीएल की तरह भव्य आतिशबाजी के साथ चीयर्स लीडर देखने को मिलेगा। स्व. उषा देवी भंडारी विनीत कप टेनिस बॉल प्रीमियर लीग का आयोजन जिला खेल परिसर में होगा। विनीत कप आयोजन समिति के प्रमुख ईशान निक्कू भंडारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, उनकी मां स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता का यह 13 साल है। यह आयोजन हर साल नए और वृहद रूप में होता है। यही वजह है कि प्रतियोगिता में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि, भव्य आतिशबाजी सहित अन्य व्यवस्थाओं की वजह से बिलासपुरियंस इसे आईपीएल मैच की तरह सेलिब्रेट करते हैं। अब तक यह आयोजन लाइट वेट बॉल में मध्य भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता थी, जो इस साल 11 लाख 11 हजार 111 रुपए की इनामी राशि के साथ देश की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता बन गई है। यह आयोजन 28 दिसंबर से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगा। ओमान और दुबई के खिलाड़ी भी ले चुके हैं हिस्सा निक्कू भंडारी ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के देश के अलग-अलग राज्यों से टीमें भाग लेने आती है। इसके साथ ही दुबई और ओमान जैसे देशों की इंटरनेशनल टीमें भी इस आयोजन में खेल चुकी हैं। बता दें कि निक्कू भंडारी इससे पहले अपनी मां की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करा चुके हैं। उपविजेता, मैच ऑफ द सीरीज जैसे कई पुरस्कार उन्होंने बताया कि, उपविजेता टीम को 4 लाख 44 हजार 444 रुपए दिया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले को बुलेट बाइक सहित प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा। इसके साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेट्समैन, फील्डर सहित कई पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में देशभर से कुल 32 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। एंट्री फीस 40 हजार रुपए रखी गई है। दस ओवर का लीग मैच होगा जबकि सेमीफाइनल 12 और फाइनल 14 ओवर का होगा। आयोजन की प्राथमिकता निष्पक्ष खेल है। जिसके लिए लाइव प्रसारण और थर्ड अंपायर की भी व्यवस्था रखी जाती है। महाराष्ट्र की टीम tenniscricket.in के द्वारा अपने वैनिटी वेन के साथ उपस्थित रहकर लाइव प्रसारण किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने लगवाए फ्लड लाइट ईशान भंडारी ने बताया कि, इस प्रतियोगिता की भव्यता को देखते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर डिप्टी सीएम और खेल मंत्री अरुण साव ने इस मैदान में फ्लड लाइट की घोषणा की थी। जिसके बाद यहां फ्लड लाइट लगाया जा चुका है, जिससे यह मैच और भव्य होगा। आयोजन के दौरान बाहर से आने वाली टीमों की रुकने और अन्य व्यवस्थाएं समिति की तरफ से की जाती है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य शहर और प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है। जिससे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में हो।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *